भारत इस वर्ष करेगा 1,000 टन सोना आयात
नयी दिल्ली : वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट के बीच भारत का सोने का आयात इस साल 11 प्रतिशत बढ़कर 1,000 टन पहुंचने की संभावना है.ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी ट्रेड फेडरेशन के मुताबिक, विश्व के दूसरे सबसे बड़े सोने के उपभोक्ता एवं आयातक देश भारत का सोने का आयात 2014 में […]
नयी दिल्ली : वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट के बीच भारत का सोने का आयात इस साल 11 प्रतिशत बढ़कर 1,000 टन पहुंचने की संभावना है.ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी ट्रेड फेडरेशन के मुताबिक, विश्व के दूसरे सबसे बड़े सोने के उपभोक्ता एवं आयातक देश भारत का सोने का आयात 2014 में करीब 900 टन रहा था.
ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी ट्रेड फेडरेशन के चेयरमैन जी.वी. श्रीधर ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘ कैलेंडर वर्ष 2015 में सोने का आयात करीब 1,000 टन रहने का अनुमान है. वैश्विक बाजारों में कीमतें कम रहने से आयात बढ़ने की संभावना है.” उन्होंने कहा कि तस्करी के जरिये आयात करीब 100 टन रहने का अनुमान है.
फेडरेशन के मुताबिक, भारत जनवरी-सितंबर, 2015 में पहले ही 850 टन सोने का आयात कर चुका है, जबकि पिछले साल के प्रथम नौ महीनों में सोने का आयात 650 टन था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.