घरेलू विमान यात्रियों की संख्या 25 प्रतिशत बढ़ी

नयी दिल्ली: घरेलू विमान यात्रियों की संख्या में नवंबर माह में करीब 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. पर्यटन मौसम की मांग के चलते इस दौरान 11 विमानन कंपनियों के यात्रियों की संख्या 73.2 लाख रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 58.2 लाख थी. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के मासिक आंकडों के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 8:23 PM

नयी दिल्ली: घरेलू विमान यात्रियों की संख्या में नवंबर माह में करीब 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. पर्यटन मौसम की मांग के चलते इस दौरान 11 विमानन कंपनियों के यात्रियों की संख्या 73.2 लाख रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 58.2 लाख थी.

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के मासिक आंकडों के अनुसार नवंबर में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या में 24.65 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी. हालांकि, जनवरी से नवंबर के दौरान घरेलू विमान यात्रियों की संख्या 20.41 प्रतिशत बढकर 7.33 करोड से अधिक रही, जो इससे पिछले साल इसी अवधि में 6.09 करोड रही थी. आंकडों के अनुसार नवंबर में इंडिगो के यात्रियों की संख्या सबसे अधिक 25.98 लाख रही. अक्तूबर, 2015 में इंडिगो के यात्रियों की संख्या 25.90 लाख रही थी.
हालांकि, नवंबर में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी 1.3 प्रतिशत घटकर 35.5 प्रतिशत रह गई. राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया के यात्रियों की संख्या नवंबर में 11.89 लाख रही. वहीं उसकी बाजार हिस्सेदारी अक्तूबर के 15.5 प्रतिशत से बढकर 16.2 प्रतिशत पर पहुंच गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version