पी चिदम्बरम के बेटे के ठिकाने पर ईडी का छापा

नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम के बेटे के ठिकाने पर छापा मारा. छापेमारी पर प्रतिक्रिया जताते हुए चिदम्बरम के बेटे कीर्ती चिदम्बरम ने मीडिया को बताया कि मेरा और मेरे परिवार के सदस्यों का जिन फर्मों का जिक्र किया गया है, उससे कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 5:57 PM
an image

नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम के बेटे के ठिकाने पर छापा मारा. छापेमारी पर प्रतिक्रिया जताते हुए चिदम्बरम के बेटे कीर्ती चिदम्बरम ने मीडिया को बताया कि मेरा और मेरे परिवार के सदस्यों का जिन फर्मों का जिक्र किया गया है, उससे कुछ भी लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि ED टीम का मेरे ऑफिस आकर छापेमारी का कोई औचित्य नहीं बनता है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी कीर्ती चिदम्बरम के कई ठिकानों पर छापा पड़ चुका है. एक दिसंबर को आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कार्ति चिदंबरम के व्यावसायिक सहयोगियों के ‘‘कुछ स्थानों’ पर आज छापेमारी की थी. उस दौरान चिदंबरम ने कह था कि ‘‘मेरा परिवार और मैं सरकार द्वारा किए जाने वाले दुर्भावनापूर्ण हमलों का सामना करने के लिए एकदम तैयार हैं.’ वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा था कि ‘अगर सरकार मुझे निशाना बनाना चाहती है तो उन्हें सीधे -सीधे ऐसा करना चाहिए, मेरे पुत्र के दोस्तों को परेशान नहीं करना चाहिए, जो अपने काम धंधे कर रहे हैं और जिनका राजनीति से कुछ लेना देना नहीं है

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version