for testing purpset
नयी दिल्ली :पेट्रोल के दाम में आज 50 पैसे और डीजल के दाम में 46 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई. पेट्रोलियम पदाथोंर् के दाम में यह कटौती उम्मीद से काफी कम मानी जा रही है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल, डीजल के दाम में उम्मीद से कम कटौती कर सरकार के लिये राजस्व उगाही की गुंजाइश छोड़ी है.
वैश्विक बाजार में इस समय कच्चे तेल के दाम कई सालों के निम्न स्तर पर पहुंच गये हैं. दिल्ली में आज मध्यरात्रि से पेट्रोल का दाम 60.48 रुपये से घटकर 59.98 रपये प्रति लीटर होगा. इसी प्रकार दिल्ली में डीजल का दाम 46.55 रुपये से घटकर 46.09 रुपये प्रति लीटर रह जायेगा. पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (आईओसी) ने यह जानकारी दी है.
भारत जिन देशों से कच्चे तेल की खरीद करता है उसका औसत मूल्य कल 11 साल के निचले स्तर 34.39 डालर प्रति बैरल रह गया. लेकिन जिस पखवाडे के औसत मूल्य के आधार पर नये दाम तय किये गये हैं उसका औसत इस मूल्य के मुकाबले चार-पांच डालर अधिक है. इसी प्रकार डालर के मुकाबले रपया भी कल 66.99 रुपये प्रति डालर तक गिर गया जबकि नवंबर के दूसरे पखवाडे में यह 66.21 रुपये प्रति डालर के औसत पर था जिसके आधार पर पिछली कटौती की गई.
उद्योग जगत के अधिकारियों का कहना है कि इन दोनों का शुद्ध असर कम से कम दो रुपये प्रति लीटर की कटौती के रुप में सामने आता लेकिन लगता है कि तेल कंपनियों ने इस उम्मीद में कि सरकार दोनों उत्पादों पर उत्पाद शुल्क बढ़ा सकती है इसलिये कुछ गुंजाइश छोड़ दी. इससे पहले भी सरकार ऐसा कर चुकी है. सरकार ने इससे पहले 7 नवंबर को उत्पाद शुल्क में 1.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 40 पैसे प्रति लीटर वृद्धि की थी. सरकार ने नवंबर 2014 से लेकर जनवरी 2015 की अवधि में चार बार उत्पाद शुल्क वृद्धि से 20,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.