ऑडी ने नयी क्यू7 एसयूवी पेश की

नयी दिल्ली: जर्मन वाहन कंपनी ऑडी ने अपने प्रीमियम एसयूवी क्यू7 का उन्नत संस्करण आज भारत में पेश किया. दिल्ली शोरुम में इसकी कीमत 77.5 लाख रुपये तक है.कंपनी के बयान में कहा गया है कि क्यू7 का प्रीमियम प्लस संस्करण 72 लाख रुपये का है जबकि इसका क्यू7 टेक्नालाजी संस्करण 77.50 लाख रुपये का. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 7:14 PM
an image

नयी दिल्ली: जर्मन वाहन कंपनी ऑडी ने अपने प्रीमियम एसयूवी क्यू7 का उन्नत संस्करण आज भारत में पेश किया. दिल्ली शोरुम में इसकी कीमत 77.5 लाख रुपये तक है.कंपनी के बयान में कहा गया है कि क्यू7 का प्रीमियम प्लस संस्करण 72 लाख रुपये का है जबकि इसका क्यू7 टेक्नालाजी संस्करण 77.50 लाख रुपये का. इसके अनुसार ‘पूरी तरह नई क्यू7 में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी है.

नयी क्यू7 में कई बदलाव किए गए हैं जिसमें मेट्रिक्स हेडलैंप, सिंगल फ्रेम ऑडी ग्रिल, एलईडी टेल लैंप और 20-इंच एलॉय व्हील शामिल है. इस गाड़ी का वज़न 325 किलोग्राम का है जो पिछले मॉडल के वज़न से कम है

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version