भारत में लॉन्च हुआ ‘मोटो जी टर्बो एडिशन’, कीमत 14,499

नयी दिल्ली : मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी मोटोरोला ने आज भारत में ‘मोटो जी टर्बो एडिशन’ को लॉन्च किया. इसकी जानकारी कंपनी ने कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया पर दे दी थी. इसके साथ ही एक वीडियो टीजर भी प्रोडक्ट का ट्विटर पर पोस्ट किया गया. इस हैंडसेट को मैक्सिको में लॉन्च किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 10:39 AM
an image

नयी दिल्ली : मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी मोटोरोला ने आज भारत में ‘मोटो जी टर्बो एडिशन’ को लॉन्च किया. इसकी जानकारी कंपनी ने कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया पर दे दी थी. इसके साथ ही एक वीडियो टीजर भी प्रोडक्ट का ट्विटर पर पोस्ट किया गया.

इस हैंडसेट को मैक्सिको में लॉन्च किया जा चुका है. भारत में इस हैंडसेट की कीमत 14,499 होगी. इस फोन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसे 16 मिनट चार्ज करने पर यह छह घंटे तक चलती है. फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है. साथ ही 2जीबी रैम है.
मोटो जी का यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होगा. कंपनी के वेबसाइट में दी गयी जानकारी के मुताबकि मोटरोला ग्राहकों को 100 प्रतिशत कैशबैक का ऑफर दे रही है. यह कैशबैक का ऑफर 13 दिसंबर तक के लिए लागू होगी. पुराने स्मार्टफोन पर 6,000 की छूट की बात भी कही गयी है. मोटो जी टर्बों , मोटो जी (2015 संस्करण) का अपडेट वर्सन है

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version