कॉलड्राप रोकने के लिए और टावर लगाये: ट्राई

नयी दिल्ली : दूरसंचार नियामक ट्राई ने दूरसंचार कंपनियों से कॉलड्राप की समस्या के समाधान के लिये और टावर लगाने तथा 2जी नेटवर्क को मजबूत करने समेत अन्य उपाय करने को आज कहा. कॉलड्राप पर तकनीकी दस्तावेज में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने कहा, ‘टावरों की संख्या में तत्काल वृद्धि की जरुरत है ताकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2015 8:01 AM
an image

नयी दिल्ली : दूरसंचार नियामक ट्राई ने दूरसंचार कंपनियों से कॉलड्राप की समस्या के समाधान के लिये और टावर लगाने तथा 2जी नेटवर्क को मजबूत करने समेत अन्य उपाय करने को आज कहा. कॉलड्राप पर तकनीकी दस्तावेज में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने कहा, ‘टावरों की संख्या में तत्काल वृद्धि की जरुरत है ताकि ग्राहकों की बढती संख्या की मांग को पूरा किया जा सके.’

साथ ही प्राधिकरणों द्वारा कुछ क्षेत्रों से टावर हटाये जाने जैसी समस्याओं का उपयुक्त तरीके से समाधान किया जाना चाहिए. पत्र में कहा गया है, ‘कॉलड्राप की समस्‍या विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में हैं 3जी नेटवर्क के उपयोग में वृद्धि से 2जी नेटवर्क को समर्थन करने वाले मोबाइल टावरों की वृद्धि दर कम हुई है. इसका निश्चित रूप से समाधान होना चाहिए.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version