पीएनबी का मुनाफा 8 प्रतिशत बढ़कर 621 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर 2015..16 को समाप्त दूसरी तिमाही में आठ प्रतिशत बढकर 621.03 करोड रुपये हो गया. बैंक को पूर्व वित्तवर्ष की इसी अवधि में 575.34 करोड रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था.जुलाई से सितंबर की दूसरी तिमाही में बैंक ने 12,345 करोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 3:49 PM
an image

नयी दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर 2015..16 को समाप्त दूसरी तिमाही में आठ प्रतिशत बढकर 621.03 करोड रुपये हो गया.

बैंक को पूर्व वित्तवर्ष की इसी अवधि में 575.34 करोड रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था.जुलाई से सितंबर की दूसरी तिमाही में बैंक ने 12,345 करोड रुपये ब्याज आय हासिल की जो पिछले साल इसी अवधि में 11,462 करोड रुपये थी.
बैंक द्वारा किया जाने वाला प्रावधान पिछले वर्ष के 1,786 करोड रुपये के मुकाबले इस बार कहीं अधिक यानी 1,882 करोड रुपये रहा. पीएनबी की कुल आय वर्ष 2014-15 की दूसरी तिमाही में पूर्व वर्ष की समान अवधि के 13,020.46 करोड रुपये के मुकाबले बढकर 13,701.93 करोड रुपये हो गयी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version