for testing purpset
नयी दिल्ली :भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एकल शुद्ध लाभ सितंबर 2015 में समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान 25 प्रतिशत बढकर 3,879.07 करोड रुपये हो गया.
देश के सार्वजनिक क्षेत्र के इस सबसे बडे वाणिज्यिक बैंक का एकल मुनाफा पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान 3,100.41 करोड रुपये रहा था.चालू वित्त वर्ष के दौरान जुलाई से सितंबर की दूसरी तिमाही के दौरान स्टेट बैंक की कुल एकल आय बढकर 46,854.81 करोड रुपये हो गयी जो पिछले साल की इसी अवधि में 41,833.36 करोड रुपये थी.
आलोच्य अवधि में बैंक का एकीकृत मुनाफा एक साल पहले के 4,023.84 करोड रपये से बढकर 4,991.70 करोड रुपये हो गया. इस दौरान बैंक की एकीकृत आय भी एक साल पहले इसी अवधि के 61,098.67 करोड रुपये से बढकर 66,585.85 करोड रुपये हो गयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.