for testing purpset
नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक के गवर्नर ने आईआईटी दिल्ली के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि चीजों पर प्रतिबंध लगाने का किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता. उन्होंने देश में बिगड़ते माहौल पर चिंता व्यक्त की और कहा कि नये-नये विचारों को जगह देने के लिए माहौल सुधारने की जरुरत है. विचारों को जगह देने से ही विकास का रास्ता खुलेगा. रघुराम राजन कहा कि सहनशीलता और एक-दूसरे के लिए सम्मान की भावना से समाज में संतुलन कायम होगा, जो विकास के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि आर्थिक तरक्की के लिए बहस बेहद जरुरी है, लेकिन वह सकारात्मक हो.
रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा कि अत्यधिक राजनीतिक शुद्धता प्रगति का दम घोंट देती है वैसे ही जैसे कि अत्यधिक लाइसेंस और तिरस्कार से होता है. एकदम रोक लगाना समस्या का त्वरित निदान नहीं हो सकता, बेहतर होगा कि सहिष्णुता और परस्पर सम्मान के जरिए विचारों के लिये बेहतर परिवेश बनाया जाये.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.