for testing purpset
सिंगापुर : एशिया-प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख प्रौद्योगिकी उद्यमी एवं निवेशक अगले सप्ताह नवोन्मेष के लिए आकर्षक स्थान और स्टार्टअप के लिए माहौल पर चर्चा करने के लिए भारत में इकट्ठा होंगे. नयी दिल्ली में 27 अक्तूबर को एक सम्मेलन ‘स्टार्टअप कैपिटल्स 2015’ का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद 29 अक्तूबर को बेंगलूरु में यह सम्मेलन होगा. सिंगापुर के आयोजक स्टार्टअप कैपिटल्स ने आज कहा कि इन सम्मेलनों में नवोन्मेष के लिए आकर्षक स्थानों और उन शहरों में स्टार्टअप के माहौल पर चर्चा होगी जो वैश्विक मानचित्र पर अपनी जगह बना रहे हैं.
इस सम्मेलन में स्टार्टअप से जुडे उद्यमी, उद्योगपति, नवोन्मेषकर्ता, अनुसंधानकर्ता एवं शैक्षणिक विशेषज्ञ के साथ-साथ सरकार के प्रतिनिधि और उद्यमपूंजी से जुडी हस्तियां भी शामिल होंगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.