AirAsia इंडिया का सस्‍ता किराया आॅफर, 1299 रुपये में हवा की सैर

नयी दिल्ली : बजट एयरलाइंस एयरएशिया इंडिया ने आज अपनी मूल कंपनी एयरएशिया ग्लोबल की सीमित अवधि की बिक्री पेशकश के तहत घरेलू मार्गों पर किरायों में कटौती की है. एयरलाइंस ने 1,299 रुपये तक के निचले स्तर पर किराये की पेशकश की है. एक विज्ञप्ति के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया की बजट विमानन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 11:39 AM
an image

नयी दिल्ली : बजट एयरलाइंस एयरएशिया इंडिया ने आज अपनी मूल कंपनी एयरएशिया ग्लोबल की सीमित अवधि की बिक्री पेशकश के तहत घरेलू मार्गों पर किरायों में कटौती की है. एयरलाइंस ने 1,299 रुपये तक के निचले स्तर पर किराये की पेशकश की है. एक विज्ञप्ति के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया की बजट विमानन कंपनी ने 20 देशों के गंतव्‍यों के लिए किराये में कटौती की है.

इसके अतिरिक्त एयरएशिया इंडिया के यात्री एयरएशिया समूह की एयरलाइंस से जुडे अंतरराष्ट्रीय गंतव्‍यों मसलन क्वालालंपुर और बैंकॉक की यात्रा क्रमश: 4,499 और 4,999 रुपये में कर सकेंगे. एयरएशिया की मौजूदगी संयुक्त उद्यमों और अनुषंगियों के साथ इंडोनेशिया, थाइलैंड, फिलिपींस और भारत में है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version