वोडाफोन की 4जी सेवा दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिसंबर तक

नयी दिल्ली : देश की प्रमुख मोबाइल दूरसंचार सेवा कंपनी वोडाफोन इंडिया ने दिल्ली और राष्ट्रीय राधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अपनी 4जी सेवाएं आगामी दिसंबर तक शुरु करने की आज घोषणा की. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि यह सेवाएं पहले दिल्ली..एनसीआर के महत्वपूर्ण गलियारों से शुरु की जाएगी और धीरे धीरे इसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 5:01 PM
an image
नयी दिल्ली : देश की प्रमुख मोबाइल दूरसंचार सेवा कंपनी वोडाफोन इंडिया ने दिल्ली और राष्ट्रीय राधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अपनी 4जी सेवाएं आगामी दिसंबर तक शुरु करने की आज घोषणा की. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि यह सेवाएं पहले दिल्ली..एनसीआर के महत्वपूर्ण गलियारों से शुरु की जाएगी और धीरे धीरे इसका विस्तार पूरे सर्किल में किया जाएगा.
वोडाफोन ने बयान में कहा है, ‘‘4जी सेवाओं की जांच सफलतापूर्वक शुरु की जा चुकी है. वोडाफोन इंडिया ने 4जी नेटवर्क खडा करने के लिए विश्व की प्रमुख प्रौद्योगिकी अवसंरचना सेवा देने वाली कंपनियों के साथ भागीदारी की है. कुछ अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी विकास आने वाले समय में होने जा रहे हैं. वोडाफोन ग्राहकों की बडी बडी संख्या और उनकी जरुरत को ध्यान में रख कर एक मजबूत और समर्थ नेटवर्क का निर्माण कर रही है.
नेटवर्क की मदद के लिए पीछे एक मजबूत व्यवस्था भी की जा रही है.” इसकी घोषणा करते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के कारोबार प्रमुख अपूर्व मेहरोत्रा ने कहा, ‘‘….हम अपने ग्राहकों के लिये 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में 4जी सेवा शुरु करने को लेकर उत्साहित हैं….बोडाफोन को कई देशों में 4जी सेवाएं देने का पहले से अनुभाव है और यह सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली. एनसीआर में उसकी सेवा इस श्रेणी में सबसे अच्छिी रहे .” कंपनी के अनुसार वह इंटरनेट कनेक्टिविटी में वृद्धि के लिये उच्च क्षमता की फाइबर लाइन और अन्य ढांचागत सुविधा में निवेश कर रही है जिससे कंपनी के डेटा ग्राहकों को फायदा होगा.
कंपनी ने कहा है कि उसने अपने वॉयस और डेटा नेटवर्क को आधुनिक व उन्नत बनाने के लिये 350 करोड रुपये से अधिक निवेश किया है तथा पिछले छह माह में 550 से अधिक जगहों पर नेटवर्क की ढांचागत सुविधाएं खडी की गयी हैं. कंपनी के डेटा आय में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का योगदान करीब 30 प्रतिशत है और यह देश में कंपनी के लिये प्रमुख डेटा बाजार में से एक है. इसमें सालाना आधार पर करीब 50 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version