for testing purpset
नयी दिल्ली : मोबाइल फोन धारकों की संख्या में वृद्धि के कारण भारत में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या अगस्त में 101 करोड के आंकडे को पार कर गयी. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा है ‘भारत में जुलाई के आखिर से अगस्त के आखिर तक दूरसंचार ग्राहकों की संख्या 100.931 करोड से बढकर 101.470 करोड हो गयी जो 0.53 प्रतिशत की मासिक वृद्धि को दिखलाता है.’ देश में वायरलेस या मोबाइल ग्राहकों की संख्या जुलाई के 98.32 करोड की तुलना में अगस्त के आखिर में 98.86 करोड हो गयी जो आधा फीसदी की वृद्धि को दिखलाता है.
सभी वायरलेस ग्राहकों में 88.59 करोड ग्राहक सक्रिय पाये गये. इस बीच सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल और एमटीएनएल द्वारा मुफ्त कॉल की पेशकश के बावजूद लैंडलाइन ग्राहकों की संख्या में कमी जारी है. लैंडलाइन कनेक्शनों की संख्या जुलाई के आखिर में 2.61 करोड थी जो अगस्त के अंत में घटकर 2.60 करोड रह गयी. अगस्त के महीने में कुल 43 लाख ग्राहकों ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सेवा का अनुरोध किया जिससे इसकी कुल संख्या बढकर 17.22 करोड हो गयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.