for testing purpset
नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र की वीबीएचसी वैल्यू होम्स के पूर्व मुख्य कार्यकारी पी एस जयकुमार ने आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बडौदा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी का प्रभार संभाला. उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए है. बैंक ने बंबई शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कहा है कि ‘जयकुमार ने 13 अक्तूबर 2015 को उसके प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी का पद संभाला.’ 53 वर्षीय जयकुमार ने बैंक आफ बडौदा के प्रमुख का पद ऐसे समय में ग्रहण किया है जबकि बैंक कथित रूप से 6,000 करोड रुपये से अधिक के काले धन के हस्तांतरण और धोखा-धडी के खिलाफ जांच के घेरे में है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.