15 रुपये में बाबा रामदेव का नूडल्‍स, “झटपट पकाओ और बेफिक्र खाओ”

नयी दिल्ली : बाबा रामदेव का पतंजलि आयुर्वेद अगले सप्ताह अपना नूडल्स बाजार में उतारेगा जिसकी कीमत 15 रुपये होगी. पतंजलि के इस कदम को मैगी नूडल्स पर रोक लगने के बाद बाजार पर कब्जा करने के तौर पर देखा जा रहा है. योग गुरु रामदेव ने दावा किया है कि उनके नूडल्स में न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 8:08 PM
an image

नयी दिल्ली : बाबा रामदेव का पतंजलि आयुर्वेद अगले सप्ताह अपना नूडल्स बाजार में उतारेगा जिसकी कीमत 15 रुपये होगी. पतंजलि के इस कदम को मैगी नूडल्स पर रोक लगने के बाद बाजार पर कब्जा करने के तौर पर देखा जा रहा है.

योग गुरु रामदेव ने दावा किया है कि उनके नूडल्स में न तो एमएसजी होगा और न ही सीसा की मात्रा होगी. उनके नूडल्स उत्पाद के लिये आकर्षक नारा होगा ‘‘झटपट पकाओ और बेफिक्र खाओ.’ स्विटजरलैंड की कंपनी नेस्ले के उत्पाद मैगी नूडल्स कुछ महीने पहले तक बाजार में सबसे आगे थी. ‘दो मिनट’ में तैयार होने वाले इस नूडल्स को खाद्य नियामक एफएसएसएआई की जांच के बाद बाजार से हटना पड़ा था.

एफएसएसएआई ने पाया कि मैगी नूडल्स में सीसे की मात्रा स्वीकार्य स्तर से अधिक है और ‘नो एमएसजी’ का लेबल लगा होने के बावजूद उसमें स्वाद बढ़ाने वाला एमएसजी भी है. मैगी नूडल्स की जांच के इन परिणामों को कंपनी ने बांबे उच्च न्यायालय में चुनौती दी जिसके बाद न्यायालय ने एफएसएसएआई के आदेशों को खारिज कर दिया और नये परीक्षण का आदेश दिया.

नेस्ले अब दिसंबर तक अपने नूडल्स उत्पाद फिर से बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. रामदेव ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम पतंजलि नूडल्स 15 अक्तूबर को बाजार में उतारेंगे. यह गेहूं के आटे से तैयार होगा. यह दूसरी कंपनियों के नूडल्स की तरह नहीं होगा जो कि मैदा से बनते हैं, जिसमें केवल 10 प्रतिशत आटा होता है.’ ‘‘हमारे नूडल्स 15 रुपये में उपलब्ध होंगे जबकि दूसरे नूडल्स 25 रुपये में बेचे जाते हैं. इसका स्वाद इसका स्वास्थ्य वर्धक होना है. हम स्वदेशी के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं जहां हम देश की बेहतरी और स्वास्थ्य के लिये काम करते हैं.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version