मुंबई: निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिये एक योजना की पेशकश की है. इसके तहत यात्री किराया राशि के अलावा 800 रपये अतिरिक्त देकर अपनी रुचि के हिसाब से पहले से सीट बुक करा सकते हैं.

जेट एयरवेज ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इकोनामी क्लास में ‘सीट चयन’ खिडकी, मध्य और रास्ते वाली सीट के लिये होगी. हालांकि बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिये यह सुविधा बिना किसी लागत के उपलब्ध होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.