for testing purpset
मुंबई: ब्रिटिश बैंक में करीब 13 साल की सेवा के बाद एचएसबीसी इंडिया की प्रमुख नैना लाल किदवई इस साल के अंत तक सेवानिवृत्त हो रही हैं. बैंक ने आज यह जानकारी दी. किदवई मॉर्गन स्टेनली से एचएसबीसी बैंक मंे आई थीं। वह एचएसबीसी इंडिया के चेयरमैन और एचएसबीसी एशिया प्रशांत के कार्यकारी निदेशक के रुप मंे काम कर रही हैं. बैंक ने 58 वर्षीय किदवई के हवाले से कहा, ‘‘सेवानिवृत्ति की आयु पर पहुंचने के बाद अब मेरे लिए समय आ गया है कि मैं कुछ अलग करुं.”
एचएसबीसी एशिया प्रशांत के मुख्य कार्यकारी पीटर वॉन्ग ने कहा कि इस अवधि में उन्होंने उल्लेखनीय तरीके से एचएसबीसी में विभिन्न वरिष्ठ पदों पर काम किया। काला धन मामले में एचएसबीसी काफी चर्चा में रहा है.
उसकी जिनीवा शाखा में कई भारतीय खाताधारक संदिग्ध कर चोरी के मामले में जांच के दायरे में है. किदवई 2002 में बैंक में एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स में वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में जुडी थीं. उन्होंने 2006 मंमे समूह महाप्रबंधक बनाया गया था. उन्होंने 2007 में एचएसबीसी इंडिया के मुख्य कार्यकारी और 2009 में चेयरमैन का पदभार संभाला था। बयान में किदवई के उत्तराधिकारी के बारे में नहीं बताया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.