for testing purpset
मुंबई: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी न्यूनतम उधारी दर या आधार दर में आज 0.25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की. नयी दर पांच अक्तूबर से प्रभावी होगी.
बैंक ऑफ इंडिया ने यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में कटौती के बाद उठाया है.इसके तहत बैंक ने अपनी आधार दर को 9.95 प्रतिशत से घटाकर 9.70 प्रतिशत किया है.
उल्लेखनीय है कि इस दिशा में सबसे पहले कदम आंध्रा बैंक ने उठाया और ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की घोषणा की। एसबीआई ने न्यूनतम उधारी दर में 0.40 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.