बंपर छूट के साथ फ्लिपकार्ट अक्‍तूबर में फिर लेकर आ रहा है ”बिग बिलियन सेल”

बेंगलुरू : ई कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपनी ‘बिग बिलियन सेल’ का दूसरा संस्करण अगले महीने आयोजित करने की घोषणा सोमवार को कर दी है. यह सेल 13 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक रहेगी. कंपनी के बयान के अनुसार इसमें केवल एप्प के जरिए खरीदारी का मौका मिलेगा. कंपनी ने इस दौरान 70 से अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2015 9:00 AM

बेंगलुरू : ई कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपनी ‘बिग बिलियन सेल’ का दूसरा संस्करण अगले महीने आयोजित करने की घोषणा सोमवार को कर दी है. यह सेल 13 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक रहेगी. कंपनी के बयान के अनुसार इसमें केवल एप्प के जरिए खरीदारी का मौका मिलेगा. कंपनी ने इस दौरान 70 से अधिक उत्पाद श्रेणियों में विशेष पेशकशों व छूट की घोषणा की है. इस पांच दिवसीय आयोजन के दौरान फ्लिपकार्ट व माइंत्रा ‘बिग बिलियन डेज’ में भागीदारी भी करेंगी.

उल्लेखनीय है कि पिछले साल कंपनी तकनीकी गडबडी के चलते ‘बिग बिलियन डे’ सेल में ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाई थी. हालांकि कंपनी ने करोड़ों के कारोबार का दावा किया था. पिछले बार जैसी समस्‍या ने निपटने के लिए कंपनी ने पूरी तैयारी कर रखी है. कंपनी का कहना है कि इस बार चाहे जितने ग्राहक साइट पर विजिट करें, हमारी साइट ढप नहीं होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version