for testing purpset
बीजिंग : प्रमुख कंप्यूटर कंपनी एप्पल ने आज कहा कि उसने एप्प स्टोर से वे एप्प हटा दिये हैं जो कि एक मालवेयर की चपेट में आ गये थे. कंपनी ने यह कदम उन रपटों के बाद उठाया है जिनके अनुसार चीन के कुछ बेहद लोकप्रिय एप्प मालवेयर यानी नुकसानदेय साफ्टवेयर की चपेट में आये हैं. चीन के सार्वजनिक मीडिया के अनुसार वीचैट व दीदी कुआइदी जैसे सबसे लोकप्रिय एप्प सहित 300 से अधिक एप्प इसकी चपेट में आये हैं.
एप्पल ने एएफपी को बताया कि उसने प्रभावित एप्प को आनलाइन स्टोर से हटा दिया है. वहीं वाल स्टरीट जर्नल ने साइबर सुरक्षा फर्म पालो आल्टो नेटवर्क्स के हवाले से कहा है कि एप्पल आइफोन व आइपैड के तीन दर्जन से अधिक एप्प इससे प्रभावित हुए हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.