for testing purpset
भोपाल: महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड ने अपनी एसयूवी श्रेणी में कल यहां बहुप्रतीक्षित टीयूवी 300 मध्यप्रदेश के बाजार में पेश की.
महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड के प्रेसिडेंट एवं चीफ एक्जीक्यूटिव, (ऑटोमोटिव) प्रवीण शाह ने बताया कि टीयूवी 300 महिन्द्रा की स्वदेशी डिजाइन योग्यता और विश्व स्तर की तकनीक के साथ ह्यटू्र-ब्लू एसयूवी कंपनी की आकांक्षा पर खरी उतरती है. वास्तव में इसका बोल्ड और मर्दाना डिजाइन तथा शक्तिशाली बनावट इसे सुरक्षा एवं विश्व स्तरीय गुणवत्ता के उच्च मानकों के साथ सडक पर अपनी उपस्थिति दर्ज करने में मदद करता है.
उन्होंने भरोसा जताया कि टीयूवी 300 एसयूवी श्रेणी में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड को लीडर की स्थिति दिलाएगा.
एक सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि टीयूवी 300 का डिजाइन एक युद्घक टैंक से प्रेरित है, जो इसे टफ, बोल्ड और स्टाइलिश रुप देता है. महिन्द्रा की दिग्गज टफ और बीहड विरासत ट्रू-ब्लू एसयूवी सडक पर अपनी असाधारण उपस्थिति दर्ज कराएगी। टीयूवी 300 का टी-4 संस्करण 7.22 लाख रुपये (एक्स-शोरुम भोपाल) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.