for testing purpset
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एनटीपीसी व एनएचपीसी जैसी बिजली उत्पादक कंपनियों के साथ बैठक करेंगे. इसमें इन कंपनियों के निष्पादन की समीक्षा की जाएगी. सूत्रों ने बताया, ‘प्रधानमंत्री ने बिजली उत्पादक कंपनियों की बैठक मंगलवार को बुलायी है जिसमें उनके प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी.’ इन कंपनियों की भावी विस्तार योजनाओं का आकलन भी बैठक में होगा. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने सोमवार को सार्वजनिक बिजली वितरण कंपनियों (डिस्काम) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और उनके प्रदर्शन तथा अन्य सम्बद्ध मुद्दों पर चर्चा की.
एक सूत्र ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने सोतवार को सुबह बिजली इकाइयों के विशेषरुप से डिस्कॉम के साथ बैठक में उनके प्रदर्शन की समीक्षा की. बैठक में डिस्कॉम के बढते ऋण के बोझ पर भी विचार हुआ.’ बिजली वितरण कंपनियों का सामूहिक ऋण तीन लाख करोड रुपये से अधिक है. वित्तीय संकट की वजह से ये कंपनियां बिजली नहीं खरीद पा रही हैं.
इस तरह की अटकलें चल रही हैं कि सरकार ऋण के बोझ से दबी डिस्कॉम के लिए बेलआउट पैकेज पर विचार कर रही है जिससे सभी को बिजली प्रदान करने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके. हालांकि, बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने डिस्कॉम को राहत पैकेज की संभावना से इनकार करते हुए कहा था कि भारत सरकार को ‘बेलआउट बैंक’ नहीं माना जा सकता और राज्यों को इसका कुछ समाधान ढूंढना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.