स्कोडा ने लांच किया ऑक्टेविया का ‘वर्षगांठ संस्करण”, कीमत 15.75 लाख रुपये

नयी दिल्ली : स्कोडा आटो इंडिया ने अपनी प्रीमियम सेडान कार ऑक्टेविया का एक सीमित संस्करण पेश किया है जिसकी दिल्ली शोरुम में कीमत 15.75 लाख रुपये है. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘ऑक्टेविया का वर्षगांठ संस्करण भारतीय बाजार में पहली बार ‘स्मार्टलिंक कनेक्टिविटी’ के साथ है.’ इसके अलावा, वाहन में रीयर व्यू कैमरा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2015 3:25 PM

नयी दिल्ली : स्कोडा आटो इंडिया ने अपनी प्रीमियम सेडान कार ऑक्टेविया का एक सीमित संस्करण पेश किया है जिसकी दिल्ली शोरुम में कीमत 15.75 लाख रुपये है. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘ऑक्टेविया का वर्षगांठ संस्करण भारतीय बाजार में पहली बार ‘स्मार्टलिंक कनेक्टिविटी’ के साथ है.’ इसके अलावा, वाहन में रीयर व्यू कैमरा, चाबी रहित प्रवेश, रीयर साइड एयरबैग व स्टीयरिंग व्हील पर गियरशिफ्ट कंट्रोल जैसी कुछ अन्य खूबियां भी हैं.

जानें और फीचर्स

स्‍कोडा की नयी प्रीमियम कार ऑक्‍टेविया में कई बेहतरीन खूबियां हैं. इसमें सुरक्षा का काफी तवज्‍जो दी गयी है. आगे और पीछे दोनों ओर बैठने वालों के लिए 6 एयरबैग हैं जो कार में सवार लोगों की रक्षा करती है. किसी भी प्रकार की टक्‍कर के बाद कार का फ्यूल सप्‍लाई ऑटोमेटिक बंद हो जाता है जिससे गाड़ी में आग लगने की संभावना नहीं के बराबर हो जाती है. इसके अलावे इसके फोग लाइट को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि चालक को विजन ज्‍यादा धुंध में भी साफ रहता है. अलग-अलग प्रकार की सड़कों के लिए गाड़ी में एडप्टिव फ्रंट लाइट सिस्‍टम लगा है जो आवश्‍यकतानुसार हेडलाइट को एडजस्‍ट करता है. इसके अलावे कुछ और खूबियां इस प्रकार हैं-

एडप्टिव फ्रंट लाइट सिस्‍टम

इलेक्‍ट्रीक सनरुफ विद बाउंस पैक सिस्‍टम

टायर प्रेशन मॉनिटर

19.3 KMPL माइलेज

1968 CC का इंजन

ABS टेक्‍नोलॉजी

एडजस्‍टेबल बैक सीट

स्‍टेयरिंग में ही ऑडियो और टेलीफोन कंट्रोल

ड्यूल जोन क्‍लाइमेट्रॉनिक एसी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version