हड़ताल का प्रभाव मामूली रहा: अरुण जेटली

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर एक दिन की हडताल का मामूली या नगण्य प्रभाव रहा.उन्होंने कहा, आपने आज भारत बंद का आह्वान किया था. कुछ दशक पहले ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर हडताल से देश का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित होता था. मैं इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2015 11:10 PM
an image

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर एक दिन की हडताल का मामूली या नगण्य प्रभाव रहा.उन्होंने कहा, आपने आज भारत बंद का आह्वान किया था. कुछ दशक पहले ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर हडताल से देश का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित होता था. मैं इस बात को लेकर निश्चिंत नहीं हूं कि आपमें से बहुत को यह मालूम भी था कि आज भारत बंद है. इसका बहुत ही मामूली या नगण्य प्रभाव रहा.

जेटली सियाम (सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स) के एक कार्यक्रम में वाहन कंपनियों के प्रमुखों को संबोधित कर रहे थे. देश के 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने श्रम कानूनों में बदलाव तथा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के निजीकरण के विरोध में आज देशव्यापी हडताल की.
यूनियनों का दावा है कि संगठित क्षेत्र के 15 करोड से अधिक कर्मचारियों ने हडताल में हिस्सा लिया जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ.
वाहन कंपनियों के प्रमुखों को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि अगर भारत को उच्च वृद्धि दर हासिल करना है तो सार्वजनिक संवाद के स्तर को बदलना होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version