for testing purpset
नयी दिल्ली : स्नैपडील ने सिलीकान वैली स्थित स्टार्टअप कंपनी रिड्यूस डाटा का अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी को इस अधिग्रहण से अपना डिस्कवरी प्लेटफार्म मजबूत करने में मदद मिलेगी.वर्ष 2012 में आसिफ अली द्वारा स्थापित रिड्यूस डाटा के ग्राहक अमेरिका, भारत और ब्रिटेन में हैं.
स्नैपडील ने एक बयान में कहा, इस अधिग्रहण के साथ रिड्यूस डाटा की टीम स्नैपडील में शामिल हो जाएगी और एक विश्वस्तरीय डिस्कवरी प्लेटफार्म तैयार करने का खाका तैयार करेगी. कंपनी ने इस सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.