सस्‍ता होगा पेट्रोल-डीजल!

नयी दिल्‍ली : एक सितंबर यानि मंगलवार को पैट्रोल और डीजल की कीमतों भी दो से तीन रुपये तक की कटौती हो सकती है. पेट्रोलियम कंपनियों की पाक्षिक बैठक में इस पर निर्णय किया जा सकता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आयी भारी गिरावट को देखते हुए यह कयास लगाया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2015 11:24 AM
an image

नयी दिल्‍ली : एक सितंबर यानि मंगलवार को पैट्रोल और डीजल की कीमतों भी दो से तीन रुपये तक की कटौती हो सकती है. पेट्रोलियम कंपनियों की पाक्षिक बैठक में इस पर निर्णय किया जा सकता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आयी भारी गिरावट को देखते हुए यह कयास लगाया जा रहा है. गौरतलब है 15 जुलाई को समीक्षा के बाद पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपये 27 पैसे की कटौती की गी थी और डीजल की कीमतों में 1 रुपये 17 पैसे की कटौती की गयी थी.

पिछले दिनों से लगातार क्रूड आल की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 15 दिनों में क्रूड आयल की कीमतों में गिरावट का असर दूनियाभर के शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला. अम‍ेरिकी क्रूड ऑयल में गिरावट की वजह से अमेरिकी शेयर बाजार में भी ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गयी.

चीन के बाजार की हालत तो सबसे खराब हो गयी है. भारतीय बाजारों पर भी इसका असर देखने को मिला और पिछले सप्‍ताह सेंसेक्‍स 1600 से अधिक अंक गिर गया था. 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमत 50.68 डॉलर प्रति बैरल थी. वहीं इस हफ़्ते में क्रूड ऑयल की कीमत घटकर 44.28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version