माइ्रकोमैक्स के चेयरमैन संजय कपूर का इस्तीफा

नयी दिल्ली: माइ्रकोमैक्स के चेयरमैन संजय कपूर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वे लगभग साल भर पहले ही देश की इस दूसरी सबसे बडी मोबाइल कंपनी से जुडे थे. माइ्रकोमैक्स के प्रवक्ता ने कहा,‘ संजय कपूर ने कंपनी छोडने का फैसला किया है. इस बारे में औपचारिक घोषणा बाद में की जाएगी.’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2015 3:05 PM
an image

नयी दिल्ली: माइ्रकोमैक्स के चेयरमैन संजय कपूर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वे लगभग साल भर पहले ही देश की इस दूसरी सबसे बडी मोबाइल कंपनी से जुडे थे.

माइ्रकोमैक्स के प्रवक्ता ने कहा,‘ संजय कपूर ने कंपनी छोडने का फैसला किया है. इस बारे में औपचारिक घोषणा बाद में की जाएगी.’ अभी यह नहीं पता चला है कि कपूर कहां जा रहे हैं. प्रवक्ता ने भी उनके पद छोड़ने के कारण के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की. उल्लेखनीय है कि एयरटेल के पूर्व सीईओ कपूर पिछले साल जून में माइ्रकोमैक्स के चेयरमैन बने थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version