ट्राई के नये चेयरमैन सोमवार को कार्यभार संभालेंगे

नयी दिल्ली : भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकार (ट्राई) के नवनियुक्त चेयरमैन राम सेवक शर्मा 10 अगस्त को कार्यभार संभालेंगे. एक सरकारी अधिकारी ने बताया, वह (शर्मा) 10 अगस्त को कार्यभार संभालेंगे. वे इस साल अक्तूबर में सेवानिवृत्त होने वाले हैं. शर्मा 1978 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और इलेक्ट्रानिक्स व आईटी विभाग में सचिव हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2015 11:10 PM
an image

नयी दिल्ली : भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकार (ट्राई) के नवनियुक्त चेयरमैन राम सेवक शर्मा 10 अगस्त को कार्यभार संभालेंगे. एक सरकारी अधिकारी ने बताया, वह (शर्मा) 10 अगस्त को कार्यभार संभालेंगे. वे इस साल अक्तूबर में सेवानिवृत्त होने वाले हैं.

शर्मा 1978 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और इलेक्ट्रानिक्स व आईटी विभाग में सचिव हैं. उन्हें तीन साल के लिए ट्राई का चेयरमैन चुना गया है. वे इस पद पर राहुल खुल्लर की जगह लेंगे जो 14 मई को सेवानिवृत्त हो गए. प्रौद्योगिकी के अच्छे जानकार शर्मा ने आधार परियोजना के कार्यान्वयन तथा सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के डिजाइन में महत्ती भूमिका निभाई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version