for testing purpset
नयी दिल्ली : टाटा मोटर्स ने भारतीय सेना को 1,200 मल्टी-एक्सल ट्रकों की आपूर्ति करने का एक आर्डर हासिल किया है. टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि भारतीय सेना द्वारा लैंड सिस्टम्स में एक भारतीय कंपनी को दिया गया यह एकल सबसे बडा आर्डर है जिसमें 6 गुणा 6 मल्टी-एक्सल ट्रकों की 1,200 इकाइयां शामिल हैं.
टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष (रक्षा व सरकारी कारोबार) वरनोन नोरोन्हा ने कहा, ‘टाटा मोटर्स में हमें तकनीकी रूप से अत्यंत उन्नत वाहन के लिए एकल सबसे बडा आर्डर हासिल करते हुए अत्यंत गर्व की अनुभूति हो रही है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.