for testing purpset
नयी दिल्ली : इन्फोसिस ने आज कहा कि वह आयरलैंड के स्टार्ट-अप में एक करोड डालर (करीब 63 करोड रुपये) का निवेश करेगी और वह डब्लिन में एक इकाई स्थापित कर अपनी मौजूदगी बढा रही है. बेंगलूरु की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी, इन्फोसिस को एक वित्तीय सेवा समूह, अलायड आइरिश बैंक्स (एआइबी) ने डब्लिन में 200 कर्मचारियों के लिए एक इकाई स्थापित करने के लिए रणनीतिक भागीदार के तौर पर चुना है.
एआइबी मुख्य तौर पर आयरलैंड और ब्रिटेन में परिचालन करता है. इन्फोसिस ने एक बयान में कहा ‘इन्फोसिस अपने वैश्विक नवोन्मेष कोष से आयरलैंड की स्टार्ट-अप कंपनियों के लिए एक करोड डालर अलग रखना चाहती है. इन्फोसिस अपनी विशेषज्ञता साझा करने की इच्छुक है ताकि पुरानी प्रौद्योगिकी के स्थान पर नयी प्रौद्योगिकी विकसित करने वाली (डिसरप्टिव प्रौद्योगिकी) कंपनियों को मदद की जा सके.’
इससे पहले इन्फोसिस ने 50 करोड डालर के नवोन्मोष कोष की घोषणा की थी जिसे उसने डिसरप्टिव प्रौद्योगिकी के विकास पर निवेश के लिये रखा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.