पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 71 पैसे प्रति लीटर सस्ता

नयी दिल्ली : पेट्रोल के दाम आज 31 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम 71 पैसे प्रति लीटर घटा दिए गए. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों व रुपये में सुधार के मद्देनजर यह कदम उठाया गया. इससे पहले, मई से पेट्रोल के दाम लगातार तीन बार बढाए गए थे, जबकि डीजल के दाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 9:06 PM
an image

नयी दिल्ली : पेट्रोल के दाम आज 31 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम 71 पैसे प्रति लीटर घटा दिए गए. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों व रुपये में सुधार के मद्देनजर यह कदम उठाया गया. इससे पहले, मई से पेट्रोल के दाम लगातार तीन बार बढाए गए थे, जबकि डीजल के दाम में इस महीने यह दूसरी कटौती है.

देश की सबसे बडी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन आयल ने कहा कि दिल्ली में पेट्रोल कल से 66.62 रुपये प्रति लीटर की कीमत में उपलब्ध होगा जो अभी 66.93 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध है. इसी तरह, डीजल 50.22 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध होगा. अभी डीजल की कीमत 50.93 रुपये प्रति लीटर है. इससे पहले पेट्रोलियम उत्पादों के दाम 16 जून को संशोधित किए गए थे जब पेट्रोल की कीमत 64 पैसे प्रति लीटर बढाई गई थी, जबकि डीजल की कीमत 1.35 रुपये प्रति लीटर घटायी गई थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version