आईएमएफ ने पाकिस्तान के लिए 50.4 करोड डालर मंजूर किये

इस्लामाबाद : अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष अर्थात इंटरनेशनल मोनेटरी फण्ड (आईएमएफ) ने आर्थिक सुधार और वृद्धि में मदद के लिए तीन साल के राहत कार्यक्रम के हिस्से के तौर पर पाकिस्तान को 50.64 करोड डालर की ऋण किस्त को मंजूरी दी है. आईएमएफ के कार्यकारी निदेशक मंडल ने कल वाशिंगटन में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था जनवरी-मार्च 2015 की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 3:12 PM
an image

इस्लामाबाद : अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष अर्थात इंटरनेशनल मोनेटरी फण्ड (आईएमएफ) ने आर्थिक सुधार और वृद्धि में मदद के लिए तीन साल के राहत कार्यक्रम के हिस्से के तौर पर पाकिस्तान को 50.64 करोड डालर की ऋण किस्त को मंजूरी दी है.

आईएमएफ के कार्यकारी निदेशक मंडल ने कल वाशिंगटन में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था जनवरी-मार्च 2015 की सातवें दौर की समीक्षा के बाद यह फैसला किया. एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक इससे पाकिस्तान को 50.64 करोड डालर के ऋण की आठवीं किस्त जारी करने का रास्ता साफ हो गया है. इस्लामाबाद को यह राशि अगले सप्ताह उपलब्ध हो सकती है.

सितंबर 2013 में आईएमएफ ने 6.6 अरब डालर की तीन साल की विस्तारित रिण सुविधा देने की मंजूरी दी थी. आईएमएफ द्वारा मंजूर इस नई ऋण किस्त सहित सितंबर 2013 से अब तक पाकिस्तान को कुल 4.1 अरब डालर उपलब्ध कराये जा चुके हैं.

आईएमएफ का अब तक ध्यान मात्रात्मक लक्ष्य पर रहा है लेकिन अब वह चाहता है कि महत्वपूर्ण ढांचागत सुधारों को शुरु किया जाये.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version