for testing purpset
नयी दिल्ली : सरकार ने खरीफ सत्र 2015-16 के लिये धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 50 रुपये बढाकर 1,410 रुपये प्रति क्विंटल रखा है. सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीइए) की आज हुई बैठक में धान का एमएसपी बढाने को मंजूरी दी गई. यह निर्णय कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिशों के अनुरुप है.
2014-15 के लिये सरकार ने सामान्य किस्म के धान के लिए 1,360 रुपये तथा ए ग्रेड के धान के लिये 1,400 रुपये प्रति क्विंटल का एमएसपी तय किया था. एमएसपी वह न्यूनतम मूल्य है जिस पर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है. सरकारी आंकडों के अनुसार इस सीजन में पिछले सप्ताह तक 4.71 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की बुवाई-रोपाई हो चुकी थी.
पिछले साल इसी अवधि में धान का रकबा 4.52 लाख हेक्टेयर था. मौजूद फसल वर्ष 2014-15 (जुलाई-जून) में चावल का उत्पादन 10.254 करोड टन अनुमानित है जबकि इससे पूर्व वर्ष में यह रिकार्ड 10.66 करोड टन था. धान के एमएसपी में वृद्धि से किसान इसकी खेती के लिये प्रोत्साहित हो सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.