नोकिया के साथ हाथ मिलाकर बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करेगा एलजी

नयी दिल्ली : एलजी अब नोकिया से टेक्नोलॉजी खरीद कर अपने बाजार को और मजबूत करेगा. स्मार्टफोन के बढ़ते बाजार को देखते हुए एलजी ने अब नोकिया से टेक्नोलॉजी खरीदने का फैसला लिया है. कोरिया की एलजी आधारित कंपनी फिनलैंड की नोकिया से उन सभी टेक्नोलॉजी का करार करेगी. नोकिया ने इस कदम का स्वागत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 9:02 AM
an image

नयी दिल्ली : एलजी अब नोकिया से टेक्नोलॉजी खरीद कर अपने बाजार को और मजबूत करेगा. स्मार्टफोन के बढ़ते बाजार को देखते हुए एलजी ने अब नोकिया से टेक्नोलॉजी खरीदने का फैसला लिया है. कोरिया की एलजी आधारित कंपनी फिनलैंड की नोकिया से उन सभी टेक्नोलॉजी का करार करेगी. नोकिया ने इस कदम का स्वागत किया है. कंपनी के तरफ से जारी बयान में कहा गया है हम इस तरह के कदम का स्वागत करते है. नोकिया के पास 2 जी, 3 जी और 4 जी मोबाइल के 60 से अधिक लाइसेंस मौजूद है.

नोकिया ने 2014 में अपने डिवाइसेस और सर्विसेस बिजनेस को माइक्रोसॉफ्ट को बेच चुका है. नोकिया के बाद सैमसंग और एलजी ने बाजार में अपनी पकड़ बनानी शुरू की और इसके बाद नोकिया के लाइसेंसिंग प्रोग्राम को ज्वाइन करने वाला एलजी बड़ी स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मिलकर काम करेंगे और इसके लिए दोनों ही कंपनियां आपसी सहमति से फायदेमंद कदम उठाने का फैसला लेंगी. यह समझौता भविष्य में दोनों कंपनियों के बीच और कोलेबोरेशन की भी अनुमति देता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version