कोयंबटूर : लोकप्रिय नूडल्स मैगी की सुरक्षा को लेकर विवादों के बीच नेस्ले इंडिया एक दूसरी मुसीबत की ओर बढ़ रही है. यहां की एक दंपत्ति ने बेबी फूड सेरेलैक में जिंदा गुबरैला (कीडा) निकलने की शिकायत की है.
संवाददाताओं से बातचीत में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी काथीरवण ने कहा, नमूने ले लिए गए हैं और इन्हें परीक्षण के लिए प्रयोगशालाओं में भेजा जाएगा. इसके बाद हम शिकायत दर्ज करने पर नर्णिय करेंगे. नेस्ले को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं आया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.