एयरटेल दिल्ली में 18 जून से 4जी का परीक्षण शुरु करेगी

नयी दिल्ली : भारत की सबसे बडी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल दिल्ली में अपनी 4जी सेवाओं का परीक्षण 18 जून से शुरु करेगी. सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने नेटवर्क स्थापित किया है और 4जी हैंडसेट रखने वाले ग्राहकों को 4जी सिम कार्ड हासिल करने के बाबत सूचित कर दिया है. एक सूत्र ने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 7:38 PM
an image

नयी दिल्ली : भारत की सबसे बडी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल दिल्ली में अपनी 4जी सेवाओं का परीक्षण 18 जून से शुरु करेगी. सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने नेटवर्क स्थापित किया है और 4जी हैंडसेट रखने वाले ग्राहकों को 4जी सिम कार्ड हासिल करने के बाबत सूचित कर दिया है.

एक सूत्र ने कहा, कंपनी दिल्ली में 4जी का बीटा लांच 18 जून को करेगी. भारती एयरटेल ने कोलकाता में पहली शुरआत के साथ 2012 में अपनी 4जी सेवाएं शुरु की थीं. एयरटेल की 4जी सेवाएं चेन्नई, बेंगलूरु, पुणे, चंडीगढ और अमृतसर सहित देश के विभिन्न हिस्सों में उपलब्ध हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version