for testing purpset
नयी दिल्ली : विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने आज कहा कि उसने घरेलू मार्गों पर यात्रा के लिए बिजनेस क्लास का किराया तीन दिनों की बुकिंग अवधि के लिए 25 प्रतिशत तक घटा दिया है. जेट एयरवेज ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस विशेष पेशकश ‘दि ग्रेट प्रीमियर एक्सपीरियंस’ के तहत बुक किये गये टिकटों पर यात्रा की अवधि 20 जून से आगे शुरू होगी.
कंपनी ने कहा कि उसने अपने अतिथियों को विशेष पेशकश के तहत बिजनेस क्लास का अनुभव दिलाने के लिए उद्देश्य से यह स्कीम शुरू की है जिससे यात्री आकर्षक किराए पर बिजनेस क्लास का अनुभव ले सकें. इस पेशकश के तहत सभी शुल्कों सहित एक तरफ की यात्रा का न्यूनतम किराया 8,420 रुपये है जो भोपाल-मुंबई मार्ग के लिए है. इसी तरह, मुंबई से दिल्ली का किराया 19,775 रुपये है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.