आडी ने लांच की RS6 Avant, कीमत 1.35 करोड रुपये

नयी दिल्ली : जर्मनी की लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी आडी ने अपना सुपर स्पोर्ट्स कार आरएस 6 एवेंट आज लांच किया किया है. दिल्ली में इसकी कीमत 1.35 करोड रुपये (एक्श शोरुम) है. कंपनी ने कहा कि उसकी नयी स्पोर्ट्स कार 3.9 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड सकती है. इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 4:31 PM
an image

नयी दिल्ली : जर्मनी की लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी आडी ने अपना सुपर स्पोर्ट्स कार आरएस 6 एवेंट आज लांच किया किया है. दिल्ली में इसकी कीमत 1.35 करोड रुपये (एक्श शोरुम) है. कंपनी ने कहा कि उसकी नयी स्पोर्ट्स कार 3.9 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड सकती है. इसकी सर्वाधिक गति 305 किलोमीटर प्रति घंटा है.

आडी ने लांच की rs6 avant, कीमत 1. 35 करोड रुपये 2

कंपनी ने पिछले महीने पांच महीने में पांच उत्पाद पेश किये जाने की घोषणा की थी. आडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने कहा, ‘हमारा मानना है कि यह समय एवेंट पेश करने का है. हमें भरोसा है कि कार की खूबियां गाडियों में स्टाइल, गति और लक्जरी पसंद करने वालों को उत्साहित करेगी.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version