मोदी सरकार में दो प्रतिशत बढ़ी नौकरियां

नयी दिल्ली : नरेन्द्र मोदी सरकार के पहले साल के कार्यकाल में नियुक्ति गतिविधियों में दो प्रतिशत का इजाफा हुआ है. एक खास बात यह है कि डिजिटल इंडिया अभियान से मेक इन इंडिया अभियान की तुलना में अधिक रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ है. टाइम्सजॉब्स के नियुक्ति इंडेक्स रिक्रूटएक्स के अनुसार मई, 2014 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 6:32 PM
an image

नयी दिल्ली : नरेन्द्र मोदी सरकार के पहले साल के कार्यकाल में नियुक्ति गतिविधियों में दो प्रतिशत का इजाफा हुआ है. एक खास बात यह है कि डिजिटल इंडिया अभियान से मेक इन इंडिया अभियान की तुलना में अधिक रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ है.

टाइम्सजॉब्स के नियुक्ति इंडेक्स रिक्रूटएक्स के अनुसार मई, 2014 से मई, 2015 के दौरान प्रतिभाओं की मांग दो प्रतिशत बढी है.
इसके अलावा सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान की वजह से आईटी, दूरसंचार और आईटी उत्पाद व सेवाओं, ई-कामर्स तथा स्टार्टअप्स में मेक इन इंडिया अभियान की तुलना में रोजगार के अधिक अवसरों का सृजन हुआ.
इन क्षेत्रों में औसत प्रतिभाओं की मांग में तीन प्रतिशत का इजाफा हुआ. वहीं विनिर्माण सहित अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नियुक्ति गतिविधियों में दो प्रतिशत से कम की वृद्धि दर्ज हुई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version