टाटा मोटर्स ने लांच की सफारी स्टोर्म, कीमत 9.99 लाख रुपये

नयी दिल्ली, : टाटा मोटर्स ने आज स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एययूवी) का उन्नत संस्करण सफारी स्टार्म आज पेश की. इसकी कीमत दिल्ली में 9.99 लाख रुपये एक्श शोरुम से शुरु है. टाटा मोटर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (यात्री वाहन व्यापार इकाई) गिरीश वाग ने एक बयान में कहा, टाटा मोटर्स होराइजन नेक्स्ट रणनीति के तहत नया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 4:12 PM
an image

नयी दिल्ली, : टाटा मोटर्स ने आज स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एययूवी) का उन्नत संस्करण सफारी स्टार्म आज पेश की. इसकी कीमत दिल्ली में 9.99 लाख रुपये एक्श शोरुम से शुरु है. टाटा मोटर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (यात्री वाहन व्यापार इकाई) गिरीश वाग ने एक बयान में कहा, टाटा मोटर्स होराइजन नेक्स्ट रणनीति के तहत नया सफारी स्टोर्म पेश किया गया.

इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल एयर कंडीशनिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रानिक ब्रेक डिस्ट्रब्यिूशन जैसी विभिन्न विशेषताओं से लैस है. टाटा मोटर्स ने 1998 में सफारी एसयूवी पेश की और कंपनी ने अबतक इसकी 1.20 लाख इकाई घरेलू बाजार में बेची है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version