नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र की विमान कंपनी जेट एयरवेज ने अंतरराष्ट्रीय उडानों के लिए अपने आधार किराए में 30 प्रतिशत तक छूट की पेशकश करने की आज घोषणा की.

सीमित अवधि की इस पेशकश के तहत 14 सितंबर से परे यात्रा के लिए बुकिंग करायी जा सकती है. कंपनी ने कहा कि इस पेशकश के तहत बुकिंग एक जून से चार जून तक खुली रहेगी और यात्री खाडी, सार्क, आसियान, यूरोप और अमेरिका व कनाडा क्षेत्रों के लिए उडानों का लाभ उठा सकते है.
गौरतलब है कि विमानन कंपनियों में प्रतिस्पर्धा की दौर में टिकटों के कीमत में भारी छूट देने की होड़ मची हुई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.