रॉयल इनफील्ड ने फिर मारी छलांग, मई में 41.35 प्रतिशत बिक्री बढी

नयी दिल्ली : देश की सबसे पुरानी मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल इनफील्ड ने मई माह में कुल 35,354 मोटरसाइकिलों की बिक्री की है, जो पिछले साल के इसी माह से 41.35 प्रतिशत अधिक है. पिछले साल के मई माह में कंपनी की कुल 25,010 मोटरसाइकिलें बिकी थीं. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 3:07 PM
an image
नयी दिल्ली : देश की सबसे पुरानी मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल इनफील्ड ने मई माह में कुल 35,354 मोटरसाइकिलों की बिक्री की है, जो पिछले साल के इसी माह से 41.35 प्रतिशत अधिक है. पिछले साल के मई माह में कंपनी की कुल 25,010 मोटरसाइकिलें बिकी थीं.
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 41.23 प्रतिशत बढकर 34,615 हो गई गयी, जो इससे पिछले साल के इसी माह में 24,509 मोटरसाइकिल थी. कंपनी देशभर में अपनी बुलेट मोटरसाइकिलों के निर्माण को लेकर जानी जाती है.
आलोच्य माह में कंपनी का निर्यात 47.5 प्रतिशत बढकर 739 मोटरसाइकिल पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल के इसी माह में 501 मोटरसाइकिल था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version