वोडाफोन ने 20 करोड डॉलर में अपनी 4.2 फीसदी हिस्सेदारी भारती एयरटेल को बेची

नयी दिल्ली: ब्रिटिश दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आज अपनी 4.2 फीसदी की हिस्सेदारी बेचकर भारती एयरटेल से अलग हो गई है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वोडाफोन इस बात की पुष्टि करती है कि उसने भारती एयरटेल लिमिटेड में अपनी तकरीबन 4.2 फीसदी हिस्सेदारी भारती इंटरप्राइजेज (होल्डिंग) प्राइवेट लिमिटेड को 20 करोड डॉलर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 6:15 AM
an image

नयी दिल्ली: ब्रिटिश दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आज अपनी 4.2 फीसदी की हिस्सेदारी बेचकर भारती एयरटेल से अलग हो गई है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वोडाफोन इस बात की पुष्टि करती है कि उसने भारती एयरटेल लिमिटेड में अपनी तकरीबन 4.2 फीसदी हिस्सेदारी भारती इंटरप्राइजेज (होल्डिंग) प्राइवेट लिमिटेड को 20 करोड डॉलर में बेच दी है.

वोडाफोन ने भारती एयरटेल में अपनी समूची हिस्सेदारी सरकार की ओर से जारी नए मानदंडों का पालन करते हुए बेच दी. इसके अनुसार एकीकृत लाइसेंस के तहत किसी दूरसंचार ऑपरेटर के प्रतिस्पर्धी कंपनी में किसी तरह की हिस्सेदारी रखने पर रोक लगा दी गई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version