Jet Airways की 10 लाख टिकटों पर 25 प्रतिशत छूट की पेशकश

नयी दिल्ली: निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने 10 लाख टिकटें 25 प्रतिशत छूट पर बेचने की पेशकश की है. कंपनी इकनामी श्रेणी की ये टिकटें घरेलू रुटों पर सीमित अवधि के लिए बेचेगी. कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह पेशकश 27 मई से 30 मई तक होगी और इनके जरिए 15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 2:32 AM
an image

नयी दिल्ली: निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने 10 लाख टिकटें 25 प्रतिशत छूट पर बेचने की पेशकश की है. कंपनी इकनामी श्रेणी की ये टिकटें घरेलू रुटों पर सीमित अवधि के लिए बेचेगी. कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह पेशकश 27 मई से 30 मई तक होगी और इनके जरिए 15 जून से 15 अक्तूबर तक यात्र की जा सकती है.

कंपनी के अनुसार इस ऑफर का फायदा केवल घरेलू उड़ानों में एक जगह से दूसरे जगह की डायरेक्ट फ्लाइट पर ही ली जा सकती है. यह ऑफर किसी ग्रुप बुकिंग के लिए नहीं है और पहले आएं-पहले पांएं नियम से टिकट बुक कराया जा सकता है.
गौरतलब है कि जेट एयरवेज 51 डोमेस्टिक रूट पर विमान सेवा दे रही है. इस ऑफर के तहत टिकट बुक कराने के लिए ग्राहकों को अपने ट्रैवल एजेंट से जानकारी मिल सकती है या फिर कंपनी की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कराया जा सकता है. इससे पहले भी कंपनी की ओर से कई सस्‍ती उड़ानों का ऑफर जारी कया गया है, जिसको काफी पसंद किया गया.
उल्‍लेखनीय है कि जेट एयरवेट के अलावे भी कई विमान कंपनियां समय-समय पर अपनी घरेलू उउ़ानों पर सस्‍ते किराये ऑफर करती रहती है. इसके अलावे टिकटों पर भरी छूट भी दी जाती है. यहांतक की सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया भी सस्‍ते किराये का ऑफर लेकर आ चुकी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version