for testing purpset
नयी दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने पेट्रोल पंप नेटवर्क को अगले साल पूरी तरह शुरु करने की योजना बनाई है. सरकार द्वारा डीजल सब्सिडी समाप्त किए जाने के बाद कंपनी को सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों से प्रतिस्पर्धा के लिए समान अवसर मिलेंगे. कंपनी की ताजा वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है, रिलायंस की वित्त वर्ष 2015-16 के अंत तक समूचे 1,400 पेट्रोल पंपों के नेटवर्क का परिचालन शुरु करने का इरादा है. फिलहाल कंपनी के 300 आउटलेट्स परिचालन में हैं.
इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज 2006 में पेट्रोल व डीजल बिक्री परिचालन में उतरी थी. उसने करीब 1,400 पेट्रोल पंपों के साथ शुरुआत की थी लेकिन कंपनी को सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों की तरह सब्सिडी नहीं मिलती है, जिसकी वजह से उसे अपना पेट्रोप पंप परिचालन बंद करना पड़ा था. सरकार ने जून, 2010 में पेट्रोल कीमतों को नियंत्रणमुक्त किया था. डीजल को पिछले साल अक्तूबर में नियंत्रणमुक्त किया गया. 2006 से अभी तक पेट्रोल एवं डीजल की बिक्री का आंकड़ा 4 करोड टन सालाना से बढ़कर 8 करोड़ टन सालाना हो चुका है. रिलायंस इंडस्टरीज ने कहा है कि देश के सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि के अनुरुप परिवहन ईंधन की मांग भी बढ़ेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.