आवश्यक दवाइयों को 60 प्रतिशत कम मूल्य पर उपलब्ध करायेगी सरकार : अनंत कुमार

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार अपने जन-औषधि स्टोरों के माध्यम से आवश्यक दवाएं 40 से 60 प्रतिशत कम दरों पर उपलब्ध कराने की योजना बना रही है. उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने आज यह जानकारी दी. कुमार ने कहा, पिछले एक साल के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार 300 से अधिक जीवन रक्षक दवाओं को दवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 2:56 PM
an image
नयी दिल्ली : केंद्र सरकार अपने जन-औषधि स्टोरों के माध्यम से आवश्यक दवाएं 40 से 60 प्रतिशत कम दरों पर उपलब्ध कराने की योजना बना रही है. उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने आज यह जानकारी दी.
कुमार ने कहा, पिछले एक साल के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार 300 से अधिक जीवन रक्षक दवाओं को दवा मूल्य नियंत्रण के दायरे में लेकर आई है. इन दवाओं का इस्तेमाल कैंसर, एड्स व अन्य बीमारियों के इलाज में होता है.
मंत्री ने कहा कि इसके अलावा दवा कीमतों को भी कम करने की योजना है. समाचार चैनल आज तक के एक कार्यक्रम में कुमार ने कहा, हम जन-औषधि स्टोरों की संख्या बढाकर 3,000 करने पर विचार कर रहे हैं. इन स्टोरों पर दवाएं 40 प्रतिशत, 50 प्रतिशत व 60 प्रतिशत कम दाम पर मिलेंगी. मंत्री ने यह भी कहा कि यूरिया के दाम नहीं बढाए गए हैं और ये अगले चार साल में भी नहीं बढ़ेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version