धोखाधडी के आरोप में भारतीय समेत तीन लोग अमेरिका में गिरफ्तार

न्यूयार्क : समस्या में घिरे मकान मालिकों के साथ धोखाधडी करने और उनके मकान बेचकर लाखों डालर की कमाई करने वाले एक भारतीय समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में राजेश मद्दीवार, मारियो अलवारेंजा तथा आमिर मेइरी को अमेरिकी मजिस्‍ट्रेट न्यायाधीश केविन फाक्स के समक्ष मैनहट्टन संघीय अदालत में पेश किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 2:51 PM
an image

न्यूयार्क : समस्या में घिरे मकान मालिकों के साथ धोखाधडी करने और उनके मकान बेचकर लाखों डालर की कमाई करने वाले एक भारतीय समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में राजेश मद्दीवार, मारियो अलवारेंजा तथा आमिर मेइरी को अमेरिकी मजिस्‍ट्रेट न्यायाधीश केविन फाक्स के समक्ष मैनहट्टन संघीय अदालत में पेश किया गया.

तीनों पर धोखाधडी के आरोप हैं जिसके तहत 20 साल तक की सजा हो सकती है. अमेरिकी एटर्नी प्रीत भरारा ने कहा कि इन लोगों ने समस्या में फंसे लोगों के साथ धोखाधडी की और कुछ मामलों में तरकीब लगाकर लोगों को मकान से महरुम किया. आरोप के अनुसार 2013 से तीनों ने समस्या में फंसे मकान मालिकों के साथ धोखाधडी की.

इन लोगों ने गलत तरीके से मकान मालिकों (जिनमें से कुछ बुजुर्ग और बीमार थे) का प्रतिनिधित्व कर यह कहा कि वे उन्हें ऋण कम करने या वित्तीय संस्थानों द्वारा बकाये ऋण की वसूली के लिये मकान बेचे जाने से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं. मदद के बजाए इन लोगों ने उन मकानों को रीयल एस्टेट कंपनी होमआनर्स एसिसटेंस सर्विस आफ न्यूयार्क (एचएएसएनवाइ) को बेच दी जिससे वे जुडे थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version