200 से ज्‍यादा अंक की तेजी के सेंसेक्स 28000 के पार, निफ्टी 8459 पर

मुंबई : सेंसेक्स में आज कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन की शुरूआत में तेजी देखी जा रही है . दिन के 10:30 बजे तक सेंसेक्स में 157 अंको की बढ़त देखी गयी वहीं निफ्टी भी 38 अंक की बढ़त के साथ चल रही है. बीएसई 28000 के उपर और निफ्टी 8459 पर चल रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 10:46 AM
an image

मुंबई : सेंसेक्स में आज कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन की शुरूआत में तेजी देखी जा रही है . दिन के 10:30 बजे तक सेंसेक्स में 157 अंको की बढ़त देखी गयी वहीं निफ्टी भी 38 अंक की बढ़त के साथ चल रही है. बीएसई 28000 के उपर और निफ्टी 8459 पर चल रहा है.

पूरे एक माह के कारोबार के बाद सेंसेक्‍स 28000 के उपर आया है. विशेषज्ञों के अनुसार अमेरिका और चीन के बाजारों में तेजी के कारण भारतीय बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है.

आज बाजार में सभी की निगाह एसबीआई के चौथी तिमाही के नतीजे पर है. एसबीआई के अलावा आईटीसी के भी नतीजे आने वाले है. सिगरेट में बढ़े हुए टैक्स की वजह से आज आईटीसी पर प्रेशर बना हुआ है.
टॉप 100 के शेयरों में दिन के 10 बजकर 30 मिनट तक की अवधि में 0.48 % की बढ़त देखी गयी. स्मॉल कैप के शेयरों में बढ़त देखा गया. एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ बडौदा के शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version