कम हुआ मोटर साइकिल का क्रेज ,कारों की बिक्री में तेजी

नयी दिल्ली : घरेलू बाजार कारों की बिक्री इस साल अप्रैल में 18.14 प्रतिशत बढकर 1,59,548 इकाई रही जो अप्रैल 2014 में 1,35,054 थी. सोसायटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक पिछले महीने मोटरसाइकिल बिक्री 2.77 प्रतिशत घटकर 8,81,751 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने में 9,06,909 थी. दोपहिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 1:16 PM
an image

नयी दिल्ली : घरेलू बाजार कारों की बिक्री इस साल अप्रैल में 18.14 प्रतिशत बढकर 1,59,548 इकाई रही जो अप्रैल 2014 में 1,35,054 थी. सोसायटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक पिछले महीने मोटरसाइकिल बिक्री 2.77 प्रतिशत घटकर 8,81,751 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने में 9,06,909 थी.

दोपहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल 2015 में 0.16 प्रतिशत घटकर 12,87,064 इकाई रह गई जो पिछले साल के इसी माह में 12,89,183 थी. वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री हालांकि 6.48 प्रतिशत बढकर 45,872 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 43,080 इकाई थी. विभिन्न खंडों में कुल बिक्री 1.91 प्रतिशत बढकर 15,83,551 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 15,53,871 इकाई थी.
आंकड़े बताते है कि कारों की लोकप्रयता दिन-ब-दिन बढ़ते जा रही है. मध्यमवर्ग की आय में जैसे ही बढ़ोतरी होती है वे मोटरसाइकिल की बजाय कार लेना ज्यादा पसंद करते है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version